पैरा मेडिकल फैकल्टी ऑफ़ इंडिया एवं बेसिक मेडिसिन ऑफ़ इंडिया दिल्ली ने भारत सरकार से आर टी आई एक्ट के अंतर्गत पूछे गए प्रश्नो पर स्पष्टीकरण किया है कि स्वास्थय मंत्रालय भारत सरकार, मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इंडिया, डेंटल कॉउंसिल ऑफ इंडिया, नर्सिंग कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया, केंद्रीय भारतीय चिकित्सा परिषद् नई दिल्ली, केंद्रीय होमियोपैथी परिषद् नई दिल्ली, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू0जी0सी0) आदि ने बताया कि पैरा मेडिकल एवम बेसिक मेडिसिन कोर्सेज हमारी परिधि में नहीं आता है | और नहीं केंद्र सरकार ने पैरा मेडिकल कोर्सेज से सम्बंधित को एक्ट एवं शासनादेश बनाया है |

स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के पत्रांकF.NO.28019/25/2012 – PM दिनांक 23 अगस्त 2012 एवं अन्य पत्रों द्धारा स्वीकृति के आधार पर पैरा मेडिकल फैकल्टी ऑफ इंडिया एवं अल्टरनेटिव मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया (C.B.M.H.S.R) उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राये सरकारी /अर्द्ध सरकारी अस्पतालों में भर्ती निकालने पर आवश्यकतानुसार पैरा मेडिकल कोर्सेज अवं बेसिक मेडिसिन कोर्स उत्तीर्ण स्नातकों को नौकरी में लिया जाता है | पैरा  मेडिकल कोर्स नेशनल लेबल पर नौकरी में मान्य है |

चिकित्सा क्षेत्र में आधुनिक कंप्यूटर युग में तकनीकी ज्ञान सबके महत्वपूर्ण एवं सर्वोपरि माना जाता है | पैरा मेडिकल एवं बेसिक मेडिसिन क्षेत्र में व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने में फैकल्टी सहायक करता आ रहा है | फ़िज़ियोथेरेपिस्ट अस्पातलों में ऑर्थोपेडिक विभागों में नौकरी के अवसर पाते है | फार्मेसी कोर्स पास कर मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव बन सकते है | फार्मेसी करने वाले स्नातक शिक्षक दवा कंपनियों के अनुसन्धान एवं विकास क्षेत्र में कार्य कर सकते है | हेल्थ केयर सेंटर  अतिरिक्त रिसर्च एवं टीचिंग में अपना भविष्य संवार सकते है |

देश के प्रत्येक नागरिक को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हो इस विचारधारा को ध्यान में रखते हुए हमारे देश के केंद्र एवं राज्य सरकार देश में बढ़ते हुए आबादी को देखते हुए बेसिक मेडिसिन के द्वारा एवं नैचुरोपैथी, हर्बल मेडिसिन, इलेक्ट्रो थेरेपी, मैग्नोथैरेपी, इलेक्ट्रो होमियोपैथी, हर्बल मेडिसिन, एक्युपंचर एवं एक्यूप्रेशर द्वारा संक्रामक रोगों कुपोषण आदि तथा सामान्य बिमारियों के ईलाज  अनुमति दी है |

प्रिंट मीडिया  की नज़र में – योग नैचुरोपैथी  की डिग्री एम बी बी एस के समकक्ष फैसला केंद्र सरकार ने उपचार के योग नैचुरोपैथी  के बढ़ते हुए महत्व को शिकार करते हुए इस पद्धति में कार्य कर रहे चिकित्सा कर्मियों को अपने नाम के आगे डॉक्टर लिखने की अनुमति देती है |

इसी पैथी में कार्य करने वाले चिकित्सको (डॉक्टर) को M.B.B.S., B.A.M.S, B.U.M.S, B.H.M.S, B.N.Y.S  के समतुल्य माना जायेगा |

C.M.S. (E.D.) डिप्लोमाधारी चिकित्सा कार्य कर सकते है – दवाइयां लिख सकते है मेडिकल सर्टिफिकेट दे सकते है | उन्हें संक्रामक रोगो, कुपोषण आदि तथा सामान्य बीमारियों के इलाज की अनुमति दी गई है |

रेजिस्ट्रेशन- CMS-E.D Allopathy & B.E.M.S, Paramedical course & Alternative Medical Course उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक का प्रैक्टिस रेजिस्ट्रेशन केंद्रीय बोर्ड ऑफ मेडिकल हेल्थ साइंस एंड रिसर्च तथा अल्टरनेटिव मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली से कराया जाता है |

मा0 सर्वोच्च न्यायालय ने सन २००३ में अपने निर्णय में C.M.S. (E.D) डिप्लोमाधारियों को एलापैथी औषधियो से चिकित्सा सेवा करने तथा अपने रोगियों को स्वास्थ्य मेडिकल सर्टिफिकेट देने और सामान्य बिमारियों की चिकित्सा करने हेतु प्राइमरी हेल्थ वर्कर या बेसिक चिकित्सा रूप में माना है | कोई भी C.M.O (मुख्य चिकित्साधिकारी) अपने यहाँ चिकित्सा व्यवसाय हेतु  C.M.S (E.D.) ALLOPATHY का रेजिस्ट्रेशन नहीं करता है और न रोकता है | मा० सर्वोच्च न्यायालय का आदेश सम्पूर्ण भारत में लागू होता है, किसी एक राज्य के लिए नहीं है |

अतः सभी को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन करना चाहिये | आदेश का पालन न करने वाले अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध अवमानना की स्थिति उत्तपन्न हो सकती है |

नोट –

  1. नौकरी के लिए रोजगार कार्यालय में रेजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है |
  2. M.H.R.D GOVERNMENT OF INDIA के पत्रांक  FI (H-3/NIOS/VE-1/JS-RN/2008 18856)
  3. Dated 22-07-2010 के अनुसार सरकारी स्वास्थ्य विभागों में जन स्वास्थ्यकर्ता के नाम से रिक्तियाँ निकलती रहती है जहाँ प्रशिक्षणार्थी को नौकरी के सुअवसर प्राप्त हो सकते है |
  4. इंजेक्शन लगाने का ज्ञान दिया जाता है तथा ब्लडप्रेशर मापक यंत्र द्वारा ब्लडप्रेशर मापने का ज्ञान कराया जाता है |
  5. स्टेथस्कोप (आला) प्रयोग का ज्ञान दिया जाता है तथा नार्मल से लाइन (ग्लूकोज़)चढ़ाने का ज्ञान कराया जाता है |
  6. नाडी देखने का ज्ञान कराया जाता है तथा पैथोलॉजी लैब का थ्योरी एवं प्रैक्टिकल का ज्ञान कराया जाता है|
  7. प्रत्येक रोज का कारण, लक्षण, निदान एवं चिकित्सा का ज्ञान कराया जाता है तथा सभी मेडिकल इंस्ट्रूमेंट्स की जानकारी दी जाती है|
  8. मानव शरीर की संरचना एवं क्रिया तथा हड्डियों का ज्ञान कराया जाता है|
  9. समाज में फैले हुए विभिन्न रोगो के विषय में प्रशिक्षण जैसे एड्स,कैंसर, हेपेटाइटिस बी, टी.बी., मधुमेह, ह्रदय रोग, रक्तचाप एवं बच्चों के सभी प्रकार के रोगों का निदान कराया जाता है|
  10. महिलाओ के रोज जैसे मासिक धर्म, गर्भाशय आदि एवं आँख, नाक, गला, जीभ आदि के जानकारी करायी जाती है |
  11. दुर्घटना का प्राथमिक उपचार जैसे मरहम पट्टी, रक्त स्राव रोकना, साधारण स्टेचिंग आदि की जानकारी  करायी जाती है |

LIST OF GENERAL ALLOPATHIC MEDICINES (RECOMMENDED BY W.H.O.

• Glucose Powder D&C
• Oral Rehydration Salt
• Lime Water
• Camphor Water
• Chlorine Water
• Hydrogen Per Oxide
• Acriflavin Powder (Lotion)
• Gention Violet Paint
• Carbolic Acid
• Povidine Lodine (Solution , Ointment)
• Ring Warm Ointment(White Fields Liniment)
• Neomycin- Bac&icine Ointment
• Benzyl Benzoate Lotion
• Gama Benzene Hexa Chloride (Lindane)
• Potassium Per Magnate (KMn04)
• Calamine Lotion
• Zinc Sulphate Powder
• Sulphur Powder I Boric Powder
• Boric Powder
• Castor Oil
• Glycerin
• Magnesium Sulphate
• Belladonna
• Asprin
• Paracetamol
• Ibuprofen
• Diclofenac
• Chlorempheniramine Maleate
• Cetrizine Hydrochloride
• Gripe Water
• Vitamin A
• Vitamin B Complex
• Vitamin C
• Vitamin D
• Vitamin E
• Isabgoal Powder
• Senna Leaves
• Soda Bi Card (Sodium Bi —Carbonate)
• Yeast Tablets
• Piperazine Powder
• Mebendazol
• Ferrus Sulphate (Iron Preparations)
• Procain Hydrochloride
• Furazolidone
• Metronidazole
• Kaolin Powder
• Liver Pills & Syrup
• Folic Acid
• Magnesium Tricillicate
• Calcium Pills
• Calcium Lactate
• Ashoka Cordial
• Oral Contraceptive pills & syrup
• Enzyme Tablets
• Haemostatic Tablets
• Diethyl Carbamazine Citrate (Benocide)
• Ephedrine
Aminophyllin Tablets
• Codine Sulphate
• Codine Sulphate
• Dexamethasone
• Betamethasone
• Chloroquine
• Primoquine
• Dome peridome
• Degepam
• Dicyclomine Hydro Chloride
• Atropine
• Co- Trimoxazole
• Sulphadimidene
• Penciline
• Amoxycilline
• Ampicilline
• Gentamycin
• Tetracycline
• Chloremphenicol
• Dextrose 5% Sodium Chlore 9% Injection
• Tabramycin
• Grisofulwin Tablets
• Streptomycin
• DDS (Sulphone)
• Rifampicin Capsules
• Clofazimine Tablets
• Streptomycin
• Isoniazid Tablets
• Refampicin Capsule
• Thiocetazone Isoniazid Tablet
• Pyrizinamide Tablets
• Tuberculosis Tablet
• Streptomycin
• Sumag & Mag Mag
• Boroglycerine
• ParacetamoR ibuprofen Or Diclofenac
• Iodex Ointment
• Corex Or Vies 44 Cough Syrup
• Multivitamin Tablets Or Capsuls
• Etophyllin Tablets
• Betnovate N., C., Skin Ointment
• DPT Vaccine
• Carminative Mixture